पुलिस अधीक्षक बैतूल सिद्धार्थ छौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान कमला जोशी के निर्देशन मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुलताई श्री एस पी. सिंह के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना आमला द्वारा आमला कस्वे में 100 रू. के नकली नोट चलाते हुये आरोपी मोहन मालवीय पिता अशोक मालवीय उम्र 27 साल निवासी ग्राम अमनी थाना आमला को रंगे हाथो पकड़ा उसके पास से 100 रू. के आठ नकली(कुटरचित) नोट बरामद हुये, जो कि भारतीय मुद्रा का कुटकरण एवं कुटरचित मुद्रा को असली मुद्रा के रूप मे चलाने का अपराध प्रथम दृष्टया पाया जाने पर उपरोक्त नकली नोटो को जप्त कर अपराध क्र. 845/23 धारा 489 (ख), 498 (ग) भादवि पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया है।

आरोपी से पूछताछ के उपरांत प्राप्त जानकारी के अनुसार रतेडा रोड आमला स्थित उसके किराये के घर से 100 रू के 2 अन्य नकली नोट, 200 रू के नोटो की 3 छायाप्रतिया, केनन कम्पनी का प्रिंटर जेबीएन कम्पनी का कम्प्युटर, की-बोर्ड माउस एवं नोट छापने के लिये फोटोकापी वाले ए4 साइज के कागज जिनमे से कुछ नोटो के आकार में कटे हुये है बरामद किये गये । आरोपी से बरामद समस्त नकली नोट कुल कीमत 1000 रू का सीरियल नम्बर समान है, आरोपी के द्वारा बताया गया कि युटयुब पर सर्च करके उसने फोटोकापी वाले कागज पर नकली नोट के प्रिंट निकाले थे साथ ही बताया कि यदि 100-100 के नोट चल जाते तो 200 और 500 के नोट भी छापकर चलाता ।

keyboard_arrow_up
Skip to content