बैतूल मे दिनाक 03/03/2024 को बधिर विकास कल्याण संघ बैतूल के द्वारा बधिर जागरुकता बधिर संस्कृति और भारतीय सांकेतिक भाषा के सबंध मे कार्यशाला का आयोजन किया गया उक्त कार्यशाला मे जिला बैतूल, जबलपुर, छिन्दवाडा, नर्मदापुरम, एंव भोपाल के मूक बधिर व्यक्ति शामिल हुए।

कार्यशाला आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य मूक बधिक व्यकतियो को समाजिक स्तर पर | होने वाली समस्या जैसे (सरकारी नौकरी ना मिलना, अन्य व्यक्तियो से अलग समझना) के सबंध मे प्रशासन से सहयोग एंव प्रशासनिक स्तर पर मूक बधिर व्यक्तियो का जन सवांद एंव जन सुनवाई करने की गुजारिश की, उनि. चित्रा कुमरे महिला थाना बैतूल ने साईलेंट लेंगवेज ट्रांसलेटर प्रीति लालवानी निवासी | ईटारसी के माध्यम से मूक बधिर व्यक्तियो को, मूक बधिर महिला सबंधी अपराधो के निराकरण मे होने वाली समस्याओ, एंव महिला सबंधी अपराधो की जानकारी प्रदान की उक्त कार्यशाला का संचालन गौरी | बालापुरे के द्वारा किया गया

उक्त कार्यशाला मे एस.डी.एम महोदय अभिषेक चौरसिया, तहसीलदार अतुल | श्रीवास्तव, महिला थाना बैतूल से उनि चित्रा कुमरे उनि. जयवंती श्रवणकर, सउनि बीएव बोरासी प्र.आर. | गीता टेकाम एंव स्टाफ, लांयस क्लब अध्यक्ष एंव ताप्ती बधिर विकास कल्याण संघ बैतूल के सदस्य उपस्थित रहे।

keyboard_arrow_up
Skip to content