दिनांक 10.11.2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिध्दार्थ चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान कमला जोशी , अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन मे विधान सभा चुनाव एवं व्हीव्हीआईपी महोदय के भ्रमण को ध्यान मे रखते हुए  थाना साईखेडा की पुलिस एवं परिवहन विभाग की सयुंक्त चैकिंग के दौरान एनएच 47 ससुन्द्रा चेक पोस्ट आरटीओ नाका के पास एक शराब से भरे ट्रक को पकडा गया जिसमे कुल 1221 पेटी अंग्रेजी शराब, जो कि 10549.44 लीटर शराब जिसकी कीमत लगभग 9377280 रुपये एवं जप्त शुदा ट्रक की कीमत तकरीबन 20 लाख रुपये कुल मशरुका 1,13,77,280 रुपये( एक करोड तेरह लाख सत्ततर हजार दो सौ अस्सी रुपये) जप्त किया गया ।

ट्रक क्र.MP28H1169 के चालक- प्रिंस बोपचे पिता गजेंद्र कुमार बोपचे जाति पवार उम्र 20 साल निवासी पिंडरई खुर्द,थाना बरघाट जिला सिवनी(म.प्र.) एवं क्लीनर – रूद्रकांत पिता कमलेश प्रसाद राहांगडाले,जाति पवार,उम्र 19 साल,निवासी गोंडेगाँव,थाना बरघाट,जिला सिवनी (म.प्र.) दोनो आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार किया गया । थाने पर असल अपराध क्र.338/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के कायम कर विवेचना मे लिया ।  दोनो आरोपीयो को न्यायालय पेश किया जाता है ।

 

keyboard_arrow_up
Skip to content